- जगन का मतलब जग
- नाथ का मतलब स्वामी
Hindi Nations हिंदी में जानकारी के लिए बनाया गया है, यहाँ आप कुछ भी जान सकते हैं वो भी हिंदी में
जगन्नाथ मन्दिर, पुरी, Jagannath temple history in hindi | Hindi Nations
हिंदी फिल्मों के मोटिवेशनल डायलाग जिन्हें सुनकर हिम्मत जागेगी
[Hindi] Bihar SHSB CHO Recruitment 2020
आवेदन शुरू | अंतिम तारीख |
23 /06 /2020 | 14 /07 /2020 |
|
|
|
|
|
|
|
|
- न्यूनतम उम्र :- 21 वर्ष
- अधिकतम उम्र :- 42 वर्ष
- उम्र में छूट :- नोटिफिकेशन देखें जिसकी लिंक नीचे है।
- टोटल पोस्ट :- 1050
- पोस्ट का नाम :- कम्युनिटी हेल्थ अफसर (CHO)
- योग्यता :- जनरल नर्स , मिडवाइफरी (GNM) या बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing), इंडियन नर्सिंग कॉउन्सिल में रेजिस्ट्रशन , डिटेल में योग्यता देखने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें जो नीचे है क्लिक करके देखें।
- कैसे आवेदन करें :- कोई भी आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट से करना चाहिए जो नीचे दी गयी है या फिर नीचे दिए गए लिंक से भी भर सकते हैं।
[Hindi] CSBC Bihar Police Lady Constable Recruitment 2020, Government Jobs, Sarkari Naukri
CSBC Bihar Police Lady Constable Recruitment 2020
- आवेदन शुरू : - 24/06/2020
- आवेदन अंतिम तिथि :- 24/07/2020
- आवेदन शुल्क :- 112 /- (ST)
- पोस्ट का नाम :- लेडी कांस्टेबल बिहार पुलिस की स्वाभिमान बटालियन
- टोटल पोस्ट :- 454
- योग्यता :- केवल महिलाओं के लिए जो केवल बिहार राज्य की हों और एस.टी.(ST) कैटेगरी की हों बारहवीं पास हों, 18 - 30 साल तक 01/01/2020
- फिजिकल :- दौड़:- 1 KM, 5 मिनट में | हाई जम्प :- 3 फ़ीट | गोला फेंक :- 12 पाउंड वजन 12 फ़ीट
- कैसे आवेदन करें :- ऑफिसियल साइट से ही हमेशा कोई भी आवेदन करें वरना ठगे जा सकते हैं आप, और आवेदन करने के लिए वेबसाइट है http://www.csbc.bih.nic.in , अब वेबसाइट पर Lady Constable posts Advt No 01/2020 पर क्लिक करें और उसमें बताये हुए तरीके से आवेदन करें। यही तरीका होता है सही से आवेदन भरने का।
त्रिफ़ला खाने के अद्भुत फ़ायदे, उपयोग और नुकसान | Triphala Powder Uses and Side effects in Hindi
o हरड़ (हरितकी),
o बहेड़ा (विभीतकी) और
o आंवला
त्रिफला का उपयोग कैसे करें | How to use triphala powder in Hindi
- रात में खाने के बाद ले सकते हैं।
- खाली पेट गुनगुने पानी में ले सकते हैं।
- एक चम्मच चूर्ण सोने से पहले गुनगुने पानी में ले सकते हैं। (कब्ज़ के लिए रात में लेना सही है।)
त्रिफला के नुकसान | Side-effects of triphala churna in Hindi
- 5 - 6 साल से छोटे बच्चों को न दें।
- कुछ लोगों को रात में पेशाब ज्यादा लगता है त्रिफला सेवन से, अगर ऐसा हो तो न लें वरना नींद खराब होगी।
- रात में एक दो चम्मच से ज्यादा न लें वरना दस्त भी लग सकते हैं।
- गर्भवती महिलाएं व स्तनपान कराते वक़्त न लें।
- त्रिफला का अत्यधिक सेवन या गलत तरीके से सेवन आपको समस्या दे सकता है इसलिए हमारी सलाह है पहले आप किसी वैद्य से परामर्श करलें जिससे आपकी अवस्था के अनुसार आपको लाभ मिल सके, बिना सलाह के लेने से परिणाम विपरीत भी हो सकते हैं।
संत कबीर दास निबंध
परिचय
संत
कबीर दास भारतीय कवि और संत थे जिन्हें भक्त कबीर के नाम से भी जाना जाता है।
कबीर दास का जन्म किवदंतियों के अनुसार सन 1398 ई० में काशी में हुआ था। लेकिन
ऐसी भी मान्यताएं हैं कि उनका जन्म मगहर में या आजमगढ़ के बेल्हा रंगा में हुआ था।
जीवन
कबीर
दास के बारे में कहा जाता है उन्हें एक विधवा ब्राह्मणी ने जन्म दिया था लेकिन लोक
लाज के डर से उनकी माता उन्हें लहरतारा तालाब पर छोड़ गयीं। नीरू और नीमा नामक
मुसलमान पति पत्नी उन्हें वहाँ से ले गए और उनका पालन पोषण किया।
हालाँकि
ऐसा भी कहा जाता है कि कबीर दास लेहेरतारा तालाब में कमल के फूल पर प्रकट हुए।
सर्व धर्म समभाव :- कबीर सर्व धर्म समभाव में
यकीं रखने वाले थे, हिन्दू
मुस्लिम में अंतर नहीं मानते थे । और उनका मानना था इंसान जन्म से नहीं कर्म से
बड़ा होता है। वो कहते थे किसने किस कुल में जन्म लिया या कोई ऊँची जाति का है या
नीच जाती का इससे ज्यादा महत्व हमें इंसान के कर्मों पर देना चाहिए।
गुरु
:- कबीर
दास जी के गुरु के बारे में अलग अलग मान्यताएं प्रचलित हैं जिनमें एक यह है कि कबीर
दास रामानंद जी को अपना गुरु बनाना चाहते थे लेकिन उन्होंने उनका गुरु बनने से
इंकार कर दिया। तो कबीर दास जी ने युक्ति लगाई और रामानंद जी के नहाने के स्थान
पंच गंगा घाट की सीढ़ियों पर पहले ही जाकर लेट गए और जब रामानंद जी आये तो गलती से
उनका पैर कबीर दास जी के ऊपर रख गया और रामानंद जी के मुँह से राम राम निकल गया।
इसे ही कबीर दास जी ने गुरु मंत्र समझकर ग्रहण कर लिया।
भाषा
कबीर
की भाषा में हिंदी की ज्यादातर सभी बोलियों के शब्द मिलते हैं, हालाँकि
खड़ी बोली, राजस्थानी, पंजाबी
और हरयाणवी की अधिकता है।
रचनायें
कबीर दास पढ़े लिखे नहीं थे इसलिए जो रचनाएँ हैं वो उनकी वाणियों संग्रह है जिसे धर्म दास ने बीजक ग्रंथ में समायोजित किया है जिसके तीन भाग हैं : साखी , सबद (पद ), रमैनी।
संत कबीर दास के कुछ महत्वपूर्ण कथन :-
- तुम ब्राह्मण मैं काशी का जुलाहा हूँ मेरे ज्ञान को पहचानो
- जाति पाती पूछे नहीं कोय हरि को भजे सो हरि को होय
- कांकर पाथर जोड़ के मस्जिद लई चुनाय ता चढ़ी मुल्ला बांग दे का भैरो भओ खुदाय
निष्कर्ष
कबीर
दास जी अपने समय के हिसाब से क्रांतिकारी विचारों वाले इंसान थे। उन्होंने अपने
समय में ऊंच नीच, जाति पाती, धर्म
में व्याप्त खामियों का पुरजोर विरोध किया। जिसके कारण उन्हें बहुत आलोचनाओं का
सामना भी करना पड़ा। संत कबीर दास ने अपना सारा जीवन संघर्ष करते हुए गुजारा।
हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही समाज के लोग उनके खिलाफ हो गए थे क्योंकि वो हर धर्म
में व्याप्त खामियों पर ऊँगली उठाते थे। कबीर दास जी एक धर्म सुधारक भी थे इसलिए
उन्हें संत कबीर दास भी कहा जाता है।
नेट बैंकिंग(Net Banking) क्या कैसे और सावधानियां
नेट
बैंकिंग का मतलब है नेट के द्वारा अर्थात इंटरनेट के द्वारा बैंकिंग। और
बैंकिंग का मतलब है बैंक के द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज अर्थात सुविधाएँ।
तो
नेट बैंकिंग वह तरीका है जिसके द्वारा हम इंटरनेट का इस्तेमाल करके बैंक से जुड़ा
हुआ अधिकतर सारा कार्य कहीं से भी कर सकते हैं वो भी बिना बैंक जाये।
जो
लोग बैंक में लम्बी लाइन में न लगना चाहें या जिनके घर से बैंक की दूरी ज्यादा हो
या जो लोग बार बार हर छोटे बड़े काम के लिए बैंक न जाना चाहें वो लोग इस सुविधा का
इस्तेमाल कर सकते हैं।
नेट
बैंकिंग का इस्तेमाल करने से पूर्व हमें इसके बारे में सारी जानकारी कर लेनी
चाहिये जो नीचे दी गयी है
Net Banking |
नेट बैंकिंग से मिलने वाली सुविधाएं
1.) बैंक जाकर मिलने वाली सभी सुविधाएं घर बैठे ही या कहीं पर भी प्राप्त हो जाती हैं जैसे पासबुक, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक आदि के लिए ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से ही अप्लाई कर सकते हैं।नेट
बैंकिंग का
इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
1.) नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहां जाकर अप्लाई करना होगा मतलब एक फॉर्म भरना पड़ेगा जो बैंक वाले ही आपको प्रदान करेंगे।
2.) फॉर्म भरने के बाद बैंक में जमा करने पर बैंक के द्वारा आपको यूजर आइडी(User ID) प्राप्त होगी।
3.)
4.) अब आपकी नेट बैंकिंग सुविधा शुरू हो चुकी है जिसे आप किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर से इस्तेमाल कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग की सावधानियां
1.) किसी भी पब्लिक प्लेस के वाईफाई(Wifi) जैसे एयरपोर्ट, साइबर कैफ़े, या रेलवे स्टेशन आदि से नेट बैंकिंग का इस्तेमाल न करें।
2.) अपना पासवर्ड ऐसा रखें जो यूनिक हो और आसानी से अंदाजा न लगे जैसे आपका नाम या पता आसानी से समझा जा सकता है इसलिए इसका इस्तेमाल न करें पासवर्ड के लिए। और अपना पासवर्ड बदलते रहें।
3.) अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड या यूजर आईडी किसी के साथ शेयर न करें अन्यथा आपके साथ होने वाले फ्रॉड के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
4.) अगर नेट बैंकिंग के इस्तेमाल में कोई भी समस्या आये तो तुरंत बैंक को सूचित करें।
नेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करने वाले बैंक
सभी
बैंक नेट बैंकिंग सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं इससे बैंक को भी आसानी हो जाती
है और ग्राहक दूसरे बैंक के पास नहीं जाता।
अगर
अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
तो
अब आप किसका इंतजार कर रहे हैं जाइये और अपनी नेट बैंकिंग शुरू कीजिये।
Ramayan को रामचरितमानस क्यों कहते हैं?
शिव तांडव स्तोत्र by Ravana | Shiv Tandav Stotram | Hindi Nations
शिव तांडव लिरिक्स और अर्थ – रावण रचित Article शिव स्तोत्र शिव तांडव स्तोत्र – Hindi Lyrics and Meaning जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस...
Other popular posts
-
नेट बैंकिंग का मतलब है नेट के द्वारा अर्थात इंटरनेट के द्वारा बैंकिंग। और बैंकिंग का मतलब है बैंक के द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज अर्थात सु...
-
शिव तांडव लिरिक्स और अर्थ – रावण रचित Article शिव स्तोत्र शिव तांडव स्तोत्र – Hindi Lyrics and Meaning जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस...
-
आज हम बात करेंगे हिंदी फिल्मों के मोटिवेशनल डायलॉग्स की जिन्हें सुनकर या पढ़कर आपकी भी हिम्मत जागेगी और आपको मोटिवेशन मिलेगा तो चलिए शुरू करत...
-
जगन्नाथ = जगन + नाथ जगन का मतलब जग नाथ का मतलब स्वामी जगन्नाथ मंदिर जगत के नाथ भगवान श्री कृष्ण [जिन्हें जगन्नाथ के नाम से भी जाना जाता ह...
-
कई बार हमने लोगों को रामायण को रामचरितमानस कहते सुना होगा और मन में विचार आया होगा के रामायण को रामचरितमानस क्यों कहते हैं? आइये जानते हैं- ...
-
परिचय संत कबीर दास भारतीय कवि और संत थे जिन्हें भक्त कबीर के नाम से भी जाना जाता है। कबीर दास का जन्म किवदंतियों के अनुसार सन 1398 ई० म...
-
त्रिफला शब्द 'त्रि' अर्थात तीन और 'फला' अर्थात फल शब्दों से मिलकर बना है जिसका अर्थ हुआ तीन फल वाला या तीन फल। त्रिफला तीन फ...
-
Bihar SHSB Community Health Officer CHO 2020 स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ( SHSB ) ने कम्युनिटी हेल्थ अफसर ( CHO ) के लिए नेशनल हेल्थ मिशन ( NH...
-
माता दुर्गा के कुछ चमत्कारी मंत्र जिनका जाप करने से आपका भी कल्याण होगा और हर मनोकामना भी पूर्ण होगी लेकिन याद रहे किसी भी मंत्र को बहुत ही ...
-
दोहा : श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।। बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल ...